You are currently viewing आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देंख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देंख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें आने वाले सप्ताह में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां पड़ रही है। आज यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में डिटेल में जान लें-

10-11 और 18 जुलाई है सप्ताहिक अवकाश
बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते आज 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है। बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
1) 10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
2) 11 जुलाई 2021 – रविवार
3) 12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
4) 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
5) 14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
6) 16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
7) 17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
8) 18 जुलाई 2021 – रविवार
9) 19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
10) 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
11) 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)

Banks will be closed for 11 days from today, see the complete list of holidays before leaving