You are currently viewing आज और कल होने वाली बैंक हड़ताल टली, अब इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक- जाने से पहले एक बार जरुर पढ़ लें ये खबर

आज और कल होने वाली बैंक हड़ताल टली, अब इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक- जाने से पहले एक बार जरुर पढ़ लें ये खबर

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियनों द्वारा पहले 23-24 फरवरी को बुलाई गई प्रस्तावित बैंक हड़ताल को 28-29 मार्च 2022 तक के लिए टाल दिया गया है। एक संयुक्त बयान में, ट्रेड यूनियनों ने कहा था कि सरकार की नीतियों के खिलाफ 23-24 फरवरी की अपनी निर्धारित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया है। इसे कोविड की तीसरी लहर और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक माह के लिए स्थगित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, अब आज (23 फरवरी 2021) हड़ताल नहीं होगी। एक जॉइन्ट स्टेटमेंट के अनुसार, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (CTUs) और क्षेत्रीय संघों/संघों के संयुक्त मंच की एक ऑनलाइन बैठक में इस दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को 28-29 मार्च तक टालने का निर्णय लिया गया।

Bank strike to be held today and tomorrow averted, now banks will remain closed on these dates – must read this news once before leaving