You are currently viewing बैंक ग्राहक ध्यान दें: 30 जून तक ये काम नहीं करने पर लगेगा जुर्माना, पढ़ें दूसरी बड़ी खबर के बारे में

बैंक ग्राहक ध्यान दें: 30 जून तक ये काम नहीं करने पर लगेगा जुर्माना, पढ़ें दूसरी बड़ी खबर के बारे में

नई दिल्ली: सीनियर सिटीजन्स को कुछ बैंक स्पेशल ऑफर दे रहे हैं। वहीं सबसे जरूरी खबर ये कि अगर अभी तक आपने अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नहीं लिंक कराया है तो फौरन करा लीजिए। वो इसलिए क्योंकि अगर आप इसमें चूक गए तो फिर आपको मुश्किल घड़ी में एक हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।

दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 तय की है। अगर आप 30 जून तक ऐसा नहीं करते तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसके अलावा आयकर कानून के तहत आपको 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी किया है। बैंक ने खाताधारकों को इस महीने के अंत तक यानी 30 जून तक अपने पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सूचित किया है।

बैंकिंग सेक्टर से दूसरी बड़ी खबर
बैंकों से आई एक और बड़ी खबर की बात करें तो इसकी मियाद भी तीस जून है। दरअसल SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन्स को स्पेशल FD का ऑफर दे रहे थे, जो स्कीम अब 30 जून 2021 को बंद होने जा रही है। दरअसल ये बैंक बुजुर्गों के लिए पिछले साल मई 2020 में खास पेशकश लाए थे।

इसके तहत सिलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर की मियाद 31 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया था। यानी अब उनके पास ये फायदा उठाने के सिए सिर्फ तीन हफ्ते का वक्त बाकी है।

Bank customers note: Fine will be imposed for not doing this work till June 30, read about other big news