You are currently viewing विदेश जाने वाले ध्यान दें: इस तारीख तक International Flights पर पाबंदी बढ़ी

विदेश जाने वाले ध्यान दें: इस तारीख तक International Flights पर पाबंदी बढ़ी

नई दिल्‍ली: कोरोना के खतरे को मद्देनजर रखते हुए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी को 31 अक्‍टूबर 2021 तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर पाबंदी लागू नहीं होगी। इसमें भी डीजीसीए की ओर से मंजूर खास उड़ानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

डीजीसीए ने कहा है कि संबंधित प्राधिकरण की ओर से चुनिंदा रूट्स पर शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें कि डीजीसीए ने 26 जून के सर्कुलर में बदलाव कर नया सर्कुलर जारी किया है। ये नया सर्कुलर 31 अक्‍टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक वैध होगा।

Attention going abroad: Ban on international flights extended till this date