You are currently viewing पढ़ाई और खेलों में संतुलन समझाने के लिए DIPS में करवाई बैलेंस वॉक प्रतियोगिता

पढ़ाई और खेलों में संतुलन समझाने के लिए DIPS में करवाई बैलेंस वॉक प्रतियोगिता

जालंधर: बच्चों को पढ़ाई और खेलों के बीच संतुलन समझाने के लिए डिप्स स्कूल बुताला में बैलेंस वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी विभाग के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भाग लिया और हाथों में विभिन्न चीजें पकड़ कर बैलेंस बना कर वॉक की। टीचर्स द्वारा प्रतियोगिता के दौरान पीलर्स, खिलौने, स्टोन आदि की मदद से हर्डल बनाए गए। बच्चों के लिए ईंट लगाकर रास्ता बनाया जिन पर उन्हें बैलेंस बनाकर चलना था और बिना गिरे खुद को संभालते हुए उसे पूरा पार करना था। टीचर्स द्वारा प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के लिए इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए बैलेंस बना कर दौड़ को पूरा किया।

प्रिंसिपल आशीष ने प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बेस्ट परफार्म करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसका मुख्य उद्देश्य शरीर और मन के बीच संतुलन बनाना सीखना है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेलकूद और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्हें पता लगता है कि वह किस तरह बिना किसी मुश्किल के डरे अपने जीवन के विभिन्न कामों में संतुलन बना कर आगे बढ़ सकते है और सफलता हासिल कर सकते है।

Balance walk competition organized in DIPS to explain the balance between studies and sports