लुधियाना: लुधियाना के मैरिज पैलेसों में शादी समारोहों के दौरान चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला मुल्लापुर दाखा के पास स्थित मैरिज विला पैलेस का है, जहाँ एक सूट-बूट पहने चोर शादी वाले घर का लाखों का सामान लेकर फरार हो गया। इस घटना ने एक बार फिर मैरिज पैलेसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अर्बन एस्टेट दुगरी के रहने वाले दिलप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी फिरोजपुर रोड स्थित मैरिज विला पैलेस में थी। शादी समारोह के दौरान, एक अज्ञात व्यक्ति सूट-बूट पहनकर पैलेस में घुसा और मौका पाकर सोफे पर रखा एक बैग उठाकर चुपचाप बाहर निकल गया। यह पूरी घटना मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख नकद और दो आईफोन चोरी
दिलप्रीत सिंह के अनुसार, चोरी हुए बैग में साढ़े 4 लाख रुपये के गहने, 6 लाख रुपये नकद और दो आईफोन 14 प्रो भी थे। जब परिवार ने बैग ढूंढना शुरू किया, तो वह गायब पाया गया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी का खुलासा हुआ।
पुलिस में शिकायत दर्ज, पैलेस प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना तुरंत दाखा-मुल्लापुर पुलिस को दी गई। दिलप्रीत सिंह ने मैरिज पैलेस के प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने इस चोरी के बारे में पैलेस प्रबंधकों से बात की, तो उन्होंने उनके साथ गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि मैरिज पैलेस के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पैलेस मालिकों की जिम्मेदारी है और उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति बिना कार्ड दिखाए या बिना वेरिफिकेशन के अंदर न आ पाए। दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस बिना किसी सुरक्षा के चलाया जा रहा है।
दिलप्रीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
View this post on Instagram
Bag stolen at a wedding ceremony in Punjab: Unknown thief wearing suit and boots