You are currently viewing उ.प्र. में घड़ी जा रही थी बादल की हत्या की योजना, मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, 2 फरार
Badal murder plan, 3 arrested in encounter

उ.प्र. में घड़ी जा रही थी बादल की हत्या की योजना, मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, 2 फरार

Badal murder plan, 3 arrested in encounter मेरठ- कुछ दिन पहले मेरठ के शामली पुलिस से हथियार लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरोह का सरगना फरार है, लेकिन गिरफ्तार बदमाशों ने बड़ा खुलासा किया है। खुलासे के अऩुसार पुलिस से लूटे गए हथियारों से उन्होने पंजाब के पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल की हत्या तथा शिरोमणि अकाली दल की रैलियों में दहशत फैलाने की योजना थी। सनसनीखेज खुलासे की सूचना मेरठ पुलिस ने पंजाब पुलिस को दे दी है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि 2 अक्तूबर की रात जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौकी चौसाना के गांव कमालपुर के चेक पोस्ट पर हमला किया गया था। बदमाशों ने हेड कांस्टेंबल संसार सिंह और होमगार्ड संजय वर्मा को गोली मारकर एक इंसास और एक थ्री नॉट थ्री रायफल लूट ली थी।
ए.डी.जी. ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमले के बाद से पुलिस टीमें लगातार सक्रिय थी। पुलिस टीम सोमवार तडक़सार गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया। टीम रंगाना फार्म के गुरुद्वारे तक पहुंची तो बदमाश गांव के जंगल मे घुस गए। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल भी हुए। ए.डी.जी. ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है कि पुलिस टीम से लूटा गया असलाह उन्होने पंजाब के खतरनाक आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के समर्थक जर्मन सिंह को देना था। योजना थी कि आने वाले दिनों में खालिस्तान का विरोध कर रहे पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल की हत्या करना तथा शिअद की रैलियों में हमला करके दहशत फैलाना था।
एडीजी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना जर्मन पुत्र कुलवंत निवासी बिरसा का डेरा गांव अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली है।

यह पंजाब में खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में है। उसी की योजना के अनुसार पुलिस टीम से असलाह लूटे थे। इनको करम सिंह के पास गुरुद्वारे के कमरे में छिपाकर रखा गया था। उसके फेसबुक अकाऊंट पर भी खालिस्तान समर्थक पोस्ट पुलिस को हासिल हुई हैं।
पुलिस ने कर्म सिंह पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम रंगाना फार्म थाना झिंझाना, जनपद शामली,
गुरजेंट उर्फ जिंटा पुत्र कुलवंत निवासी ग्राम धलावली थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर व अम्रित उर्फ अमृत पुत्र पाला सिंह निवासी सेक्टर छह, गली दो, मोहल्ला विकासनगर, जनपद करनाल, हरियाणा को ग्रिफतार किया है जब कि जर्मन पुत्र कुलवंत निवासी बिरसा का डेरा गांव अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली, कर्मा पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली की तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपियों से एक रायफल 15 कारतूस, 1 रायफल 303 बोर, 3 कारतूस
एक पिस्टल .30 बोर, 3 कारतूसव घटना में इस्तेमाल बाइक सीटी 100 बरामद किये हैं। आगे की तफ्तीश जारी है।