You are currently viewing फैंस के लिए आई बुरी खबर: FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड; जानें इसके पीछे का कारण

फैंस के लिए आई बुरी खबर: FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड; जानें इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर निलंबित कर दिया है। ये फैसला तत्काल प्रभाव से चल रहा था। भारतीय फुटबॉल में पिछले दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। अब फीफा के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।

फुटबॉल की प्रमुख सत्तारूढ़ संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को तीसरे पक्ष के साथ मिलीभगत और देश में फुटबॉल संचालन को प्रभावित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। निलंबन लंबे समय से चल रहा था और फीफा ने कहा कि AIFF पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था।

फीफा ने अपने बयान में कहा है कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। नियमों के उल्लंघन की वजह से ही ये कड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने AIFF में अनियमितताओं देखते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया था। इसी के बाद FIFA ने यह कड़ा कदम उठाया है।

Bad news for fans: FIFA suspends All India Football Federation; Know the reason behind it