जालंधर: विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज का आज जालंधर आगमन हुआ। बाबा उमाकांत जी महाराज 22 सिंतबर तक पंजाब दौरे पर हैं। जालंधर में 20 सितंबर यानि मंगलवार को सुबह 11 बजे जालंधर के सूर्या एंक्लेव के पास स्थिति जेसी रिसार्ट में सत्संग औऱ नामदान की वर्षा होगी।
बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था पंजाब के प्रमुख दीनानाथ प्रधान ने बताया कि बाबा उमाकांत जी महाराज अपने पंजाब दौरे पर हैं। 20 सितंबर को सुबह 11 बजे जालंधर के सूर्या एंक्लेव के पास स्थिति जेसी रिसार्ट में सत्संग औऱ नामदान की वर्षा करेंगे।
इसी तरह 21 सितंबर को सुबह 11 बजे कपूरथला के बैगोवाल में एसएस पैलेस में सत्संग और नामदान प्रदान करेगे। 22 सितंबर को सुबह 11 बजे लुधियाना के मल्होत्रा रिसोर्ट में सत्संग और नामदान की वर्षा होगी।
Baba Umakant Ji Maharaj the spiritual successor of the famous saint Baba Jaigurudev Ji Maharaj, will shower Satsang and Namdaan in Jalandhar today.