You are currently viewing श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला शुरू: दो दिन नहीं लगेंगे बिजली कट, भारी वाहनोंं के आने पर रोक, शराब और मीट की बिक्री पर भी पाबंदी

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला शुरू: दो दिन नहीं लगेंगे बिजली कट, भारी वाहनोंं के आने पर रोक, शराब और मीट की बिक्री पर भी पाबंदी

जालंधर। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का शनिवार-रविवार मध्य रात्रि से आगाज हो चुका है। बाबा सोढल का मेला देशभर में मशहूर है और दूर-दूर से लोग बाबा सोढल के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए आते है। रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं। जिन लोगोंं की मुरादें पूरी हुई है वे बैंड-बाजा लेकर भंगड़ा डालते हुए मंदिर पहुंच रहे है। कोरोना महामारी के चलते लगातार दूसरे साल जिला प्रशासन ने मेले के दौरान झूले तथा लंगर लगाने पर प्रतिबंध लगाया हैह।

मंदिर के बाहर चारों तरफ से बैरिकेट्ड लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं। हैवी व्हीकल्स के पठानकोट चौक से दोआबा चौक की तरफ आने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा फोकल पाॅइंट, मकसूदां, ट्रांसपोर्ट नगर, लम्मा पिंड चौक, वर्कशाॅप चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरां गेट, गाजी गुल्ला से वाहन को मेला स्थल की तरफ प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। दो दिन तक हैवी व्हीकल को मेला स्थल के रूट से दूर रखा जाएगा।

सोढल फाटक बंद होने के कारण हल्के वाहनों को अड्डा होशियारपुर और गांधी कैंप के रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। दोमोरिया पुल से भी वाहनों के लिए विकल्प रखा गया है। डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया कि ट्रैफिक संबंधी समस्या अथवा शिकायत आने पर कंट्रोल रूम नंबर 0181-2227296 और 9592918501-02 पर काॅल की जा सकती है।

वहीं, पावरकाॅम की तरफ से पूरे एरिया में दो दिन बिजली कट नहीं लगाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन पर काॅल की जा सकेगी। दूसरी तरफ जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने सोढल मंदिर से एक किलोमीटर के दायरे में 19 तारीख को मीट और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई है।

Baba Sodal Mela begins There will be no power cut for two day heavy vehicles will be banned sale of liquor and meat will also be banned