You are currently viewing शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: 3 जुलाई से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: 3 जुलाई से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

जम्मू: बाबा बर्फानी के दर्शन का इंतजार कर रहे शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त, 2025 तक चलेगी। यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) से शुरू हो जाएगी।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के अनुसार, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सभी श्रद्धालुओं हेतु पंजीकरण कराना अनिवार्य है। भक्त ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से पंजीकरण करा सकते हैं। श्रद्धालु श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ‘श्री अमरनाथ यात्रा’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसे श्रद्धालु डाउनलोड करके यात्रा प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यात्रा की तारीखों और व्यवस्थाओं की घोषणा की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि यात्रा पारंपरिक रूप से दोनों मार्गों – अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल ट्रैक – से एक साथ शुरू होगी। उप-राज्यपाल ने बैठक में यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं और सभी अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Baba Barfani Darshan will be available from July 3