जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा गांव गिल्लां में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में घरेलू व्यर्थ पदार्थ अलग-अलग करने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्नत भारत अभियान टीम की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने बताया कि घरेलू व्यर्थ पदार्थ तीन प्रकार के होते हैं तथा यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि व्यर्थ पदार्थों का निपटारा सही तरीके से हो।
यूबीए की आफिस बियरर छात्रा गरिमा ने व्यर्थ पदार्थो के लिए प्रयोग होने वाले विभिन्न रंगों के डस्टबिन के बारे में बताया जैसे ड्राई वेस्ट, गीला वेस्ट, हानिकारक वेस्ट एवं ई-वेस्ट। टीम ने विभिन्न रंगों डस्टबिन भी वितरित किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने यूबीए टीम की सराहना की तथा कहा कि लोगों को वेस्ट प्रबंधन का ज्ञान देना समय की जरूरत है।
Awareness program organized on separation of household waste in HMV