You are currently viewing HMV में शुभ आरंभ-2023 का आयोजन, डॉ. अजय सरीन ने की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना

HMV में शुभ आरंभ-2023 का आयोजन, डॉ. अजय सरीन ने की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीज व स्किल डिपार्टमेंट की यूजी तथा पीजी सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए शुभ आरभ-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से की गई। इस अवसर पर मुयातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आप सब बहुत ही भाग्यशाली है क्योंकि आपने उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था को चुना है। उन्होंने छात्राओं को संस्था की सर्वश्रेष्ठ प्राप्तियों से अवगत करवाया और कहा कि यह संस्था छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है ताकि उनका सर्वपक्षीय विकास हो सके। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व संयोजक टीम को बधाई दी। वातावरण को आनंदवर्धक बनाने के लिए छात्राओं द्वारा माडलिंग, नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। श्रीमती अरविंदर कौर, श्रीमती उपमा गुप्ता व सुश्री सुकृति ने जजों की भूमिका निभाई।

माडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से समानित किया गया। जिसके अन्तर्गत मिस फ्रैशर पीजी – मनदीप कौर, मिस फ्रैशर यूजी – जीनत, फसर्ट रनर अप पीजी-मनप्रीत कौर, सेकेंड रनरअप पीजी-मुस्कान, फस्र्ट रनर अप यूजी-हिमानी संधू, सेकेंड रनर अप यूजी रागिनी, मिस चार्मिंग – जसप्रीत, मिस पंजाबन-कनिका, मिस क्रिएटिव – प्रभप्रीत चुनी गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रमनीता सैनी शारदा, श्रीमती कुलजीत कौर, डॉ. नीरू भारती शर्मा की देखरेख में सपन्न हुआ। सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन श्रीमती लवलीन कौर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर व डा. दीप्ति धीर के संरक्षण में हुआ। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Auspicious start-2023 organized in HMV, Dr. Ajay Sarin wished for a bright future for the girl students