You are currently viewing भतीजे को बचाने नहर में उतरी चाची भी डूबी, 5 KM दूर मिले दोनों के शव

भतीजे को बचाने नहर में उतरी चाची भी डूबी, 5 KM दूर मिले दोनों के शव

जींद: हरियाणा के जींद जिले के अंटा गांव के निकट हांसी बुटाना ब्रांच नहर में शनिवार दोपहर सात वर्षीय बच्चे और उसकी चाची की डूबने से मौत हो गई जबकि बच्चे की मां को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से नहर में डूबे चाची, भतीजे को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नहर का पीछे से पानी भी कम कराया गया। लगभग पांच किलोमीटर दूर दोनों के शव बरामद कर लिये गए।

गांव अंटा निवासी पिंकी (31) और उसकी देवरानी कविता (27) शनिवार को पानीपत रोड पर हांसी बुटाना ब्रांच नहर के साथ लकड़ियां काटने गई थीं। उनके साथ पिंकी का सात वर्षीय बेटा आयुष भी था, जो पटरी पर खेल रहा था। इस दौरान आयुष अचानक नहर में गिर गया। इस पर पिंकी और कविता उसे बचाने के लिये नहर में उतर गईं। तीनों को नहर में बहते वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने पिंकी को सुरक्षित निकाल लिया जबकि उसका बेटा आयुष तथा देवरानी कविता डूब गये।