You are currently viewing विद्यार्थी ध्यान दें: PSEB 12वीं की परीक्षा डेटशीट में हुआ बदलाव, ये रहा एग्जाम का नया शेड्यूल

विद्यार्थी ध्यान दें: PSEB 12वीं की परीक्षा डेटशीट में हुआ बदलाव, ये रहा एग्जाम का नया शेड्यूल

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 20 फरवरी से शुरू हो रही कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव कर दिया है। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिवाइज्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ने दी है।

शिक्षा बोर्ड के उप सचिव (वरिष्ठ माध्यमिक/आचार शाखा) मनमीत भठल द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा जो 6 मार्च को होनी थी अब 21 अप्रैल को होगी। परीक्षा जो स्थगित कर दी गई है, वह एनवायरमेंटल एजुकेशन (कोड 139) की परीक्षा है। यह निर्णय राज्य भर में होला महल्ला समारोह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों और केंद्र अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि संबंधित परीक्षार्थियों को इस बदलाव की जानकारी दी जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस लिंक https://pseb.ac.in/uploads के जरिए एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 20 अप्रैल के बीच दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक सुबह के सत्र में सुबह 10 से 1:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

Attention students Changes in PSEB 12th exam datesheet here’s the new exam schedule