जालंधर: जालंधर शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ओल्ड जवाहर नगर के पास रमेश कॉलोनी से सामने आया है, जहां एक चोर घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन असफल रहा। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़ित मुकेश अरोड़ा ने बताया कि देर रात एक चोर दीवार फांदकर उनके घर में दाखिल हुआ। चोर ने घर के बाहर रखे सिलेंडरों को उठाया और उन्हें घर के सामने पार्क में फेंक दिया। जब वह दूसरा सिलेंडर लेकर भागने लगा तो वह गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर चोर सिलेंडर को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सिलेंडर कार के पीछे छिपा हुआ मिला। परिवार को इस घटना का पता सुबह चला। यह घटना रमेश कॉलोनी में हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है।
View this post on Instagram
Attempt of theft failed in this area of Jalandhar