जालंधर: आदमपुर के गांव चोमो में एक गुरुद्वारा साहिब में 55 वर्षीय महिला द्वारा बेअदबी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और महिला को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह के अनुसार, महिला सुबह अमृतवेले की अरदास के बाद गुरुद्वारे में आई। उसने बिना जुराबें उतारे और बिना माथा टेके, श्री गुरु-ग्रंथ साहिब के पास बैठकर एक कार्यक्रम के कार्ड फाड़ दिए। ग्रंथी सिंह ने सीसीटीवी में यह सब देखकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला भागने लगी। ग्रंथी और अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर उसे पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं, और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसजीपीसी मेंबर के पति बलविंदर सिंह कालरा ने कहा कि हर बेअदबी के बाद आरोपी को मानसिक रूप से परेशान बताया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो उन्हें पहले ही संभाल कर रखना चाहिए। उन्होंने इसे गुरु साहब की बेअदबी बताते हुए महिला पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी कमेटी इस मामले में संगत की हर संभव मदद करेगी।
संगत ने भी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
View this post on Instagram
Attempt of sacrilege in Gurdwara Sahib in Jalandhar