You are currently viewing इस देश की जेल पर हुआ हमला, एक साथ 2 हजार कैदी फरार होने में कामयाब- सरकारी इमारतों को पहुंचाया नुकसान- दो शहरों में कर्फ्यू

इस देश की जेल पर हुआ हमला, एक साथ 2 हजार कैदी फरार होने में कामयाब- सरकारी इमारतों को पहुंचाया नुकसान- दो शहरों में कर्फ्यू

नाइजर: नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बंदूकधारियों ने पुलिस और सेना की इमारतों पर हमला किया, जिसके बाद वहां स्थित एक जेल से करीब 2 हजार कैदी भाग निकले। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हमले के बाद कई सारे कैदी जेल से भाग निकले।

एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, हमला ओवेरी शहर में सोमवार तड़के हुआ और दो घंटे तक जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने उसी दौरान कई सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया। हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन नाइजीरिया के पुलिस महानिरीक्षक ने अलगाववादियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस जेल में करीब 18 सौ से ज्यादा कैदी थे।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी इस समय स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 2 हफ्ते के लिए लंदन में हैं और उन्होंने वहीं से इस हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया। वारदात के बाद आसपास के दो शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Attack on this country’s jail, 2 thousand prisoners managed to escape at once – Damage to government buildings – Curfew in two cities