पटियाला: पटियाला में एक चौंकाने वाली घटना में, जिला जज के निर्देश पर एक मकान का कब्जा लेने गए कर्मचारियों पर स्पिरिट डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। बहस के बाद आरोपियों ने कर्मचारियों पर माचिस की तीली भी फेंकी, लेकिन कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों पर ईंट-पत्थरों से भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी किराए के मकान को खाली नहीं कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
कोतवाली थाना पुलिस ने इस संबंध में कर्मचारी सोमनाथ, निवासी बाजवा कॉलोनी के बयान पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पटियाला के नामदार खां रोड के रहने वाले राकेश कुमार, गीतू, मुकेश, संतोष कुमार, सचिन कुमार, सीमा और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी उक्त मकान में किराए पर रहते थे। मकान मालिक द्वारा मकान खाली करने के लिए कहने पर भी वे मकान खाली नहीं कर रहे थे। जिसके चलते पीड़ित मकान मालिक ने अदालत में मामला दायर कर दिया था। न्यायाधीश गुरकिरण सिंह की अदालत ने मकान खाली कर कब्जा लेने का वारंट जारी किया था।
अदालती आदेश के बाद अंतरपाल सिंह, गंगा दत्ता, बलजीत सिंह और सोमनाथ बीते दिन आरोपियों के कब्जे से मकान छुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने पहले कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और बाद में गुस्साए आरोपियों ने टीम पर स्पिरिट फेंक दी, जो अंतरपाल सिंह और गंगा दत्ता पर गिरी। आरोपियों ने इसके बाद आग लगाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। भागते हुए कर्मचारियों पर ईंट-पत्थर भी फेंके गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह घटना कानून व्यवस्था को चुनौती देने का एक गंभीर मामला है, जिसमें आरोपियों ने अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।
View this post on Instagram
Attack on government employees in Punjab, attempt to burn employees