You are currently viewing कोरोना काल में दरवाजे तक पहुंचेगी ATM वैन, लुधियाना समेत 19 शहरों में मिलेगी सुविधा- इस Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत

कोरोना काल में दरवाजे तक पहुंचेगी ATM वैन, लुधियाना समेत 19 शहरों में मिलेगी सुविधा- इस Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत

मुंबई: प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने कोरोना के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में मोबाइल ATM की सुविधा उपलब्ध कराई है। बैंक ने एक बयान में कहा कि मोबाइल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Need To Withdraw Cash? These Banks Have Deployed Mobile ATM Vans In Mumbai  | WhatsHot Mumbai
एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि एटीएम वैन की सुविधा 19 प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई गई है। इनमें मुंबई, चेन्‍नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना जैसे 19 शहर शामिल किए गए हैं।

India deploys mobile ATM | ATM Marketplace

बैंक की यह सुविधा उन्हीं लोकेशन पर होगी जो Covid से बहुत बुरी तरह प्रभावित हैं। HDFC बैंक ने कहा कि Mobile ATM की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने इलाके से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

ATM van will reach door to door in Corona period, facility will be available in 19 cities including Ludhiana – this bank gave big relief to customers