चंडीगढ़: अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब में हुई एक दर्दनाक घटना के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस घटना में एक युवक ने जज के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) की पिस्तौल छीनकर आत्महत्या कर ली थी।
हाईकोर्ट ने इस मामले को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद थे। अदालत ने इस मामले में पंजाब पुलिस की जांच की जानकारी मांगी है।
अदालत ने यह भी कहा कि जब जज सुबह सैर पर जाते हैं तो पुलिस पेट्रोलिंग नजर नहीं आती है। जजों की सुरक्षा को बढ़ाने और चंडीगढ़ पुलिस को जजों की सुरक्षा का पुनर्मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
View this post on Instagram
HC took cognizance of the case of a youth committing suicide by snatching a PSO’s pistol in Amritsar, issued these instructions to Punjab DGP