लुधियाना: साहनेवाल के अधीन स्थित चौकी कंगनवाल के इलाका से बाबर नाम के एक व्यक्ति और उसकी माँ एक 13 वर्ष की नाबालिग हिंदू कन्या का धोखे से अपहरण करके गुजरात के सूरत शहर में ले गए थे जहां लड़की के अनुसार उससे कई बार जबरन दुष्कर्म किया गया। अपहरण के बाद लड़की के परिजनों ने कंगनवाल पुलिस चौकी को इसकी सूचना उसी दिन (30 जनवरी) दे दी थी।
सनातन धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष अश्वनी हिन्दू ने बताया कि जब एफआईआर के बावजूद लड़की बरामद नहीं हुई तो उसके परिजनों ने हमसे संपर्क किया। हमने तुरंत हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और लड़की बरामद करने की गुहार लगाई। हाइकोर्ट ने आदेश के बाद पुलिस एक्शन में आई और लड़की को सूरत से बरामद कर के 27 फरवरी को लुधियाना ले आई साथ ही आरोपी बाबर भी पकड़ा गया।
लुधियाना कोर्ट में नाबालिग पीड़िता के बयानों के बाद अब लड़की का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।