You are currently viewing दिन हो या रात हर तरफ हो रही Aryans Academy की बात, स्टूडेंट्स के लग रहे वीजा- लोगों के घरों में हो रही खुशियों की बरसात,  Visa Expert अनिल शर्मा की बदौलत हज़ारों परिवारों में छाई खुशियां

दिन हो या रात हर तरफ हो रही Aryans Academy की बात, स्टूडेंट्स के लग रहे वीजा- लोगों के घरों में हो रही खुशियों की बरसात, Visa Expert अनिल शर्मा की बदौलत हज़ारों परिवारों में छाई खुशियां

जालंधर( अमन बग्गा ) दिन हो या रात हर तरफ हो रही है Aryans Academy की बात, बात हो भी क्यों न Aryans Academy के मालिक जो वीजा लगाने में बेहद एक्सपर्ट है उन की बदौलत लोगों के जीवन मे खुशियों की बरसात जो हो रही है। कोई ऐसा दिन नही जिस दिन aryans academy स्टूडेंट्स के वीजा नही लगवा रहा है।

विदेश में पढ़ाई करना, काम करना, बिजनेस करना, घूमने जाना या परिवार के सदस्‍यों से मिलने जाना या पार्टनर/दोस्‍तों के पास जाना हर भारतीय का सपना होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए एक शर्त अनिवार्य है और वो है वीजा हासिल करना। लेकिन वीजा हासिल करने के लिए हमें एक अनुभवी सूझवान एक्सपर्ट वीजा कंसल्टेंट का मिलना बहुत जरूरी है जो हमें सही तरीके से गाइडेंस दे सकें और हमारा विदेश जाने का सपना पूरा कर सकें।

पिछले लंबे समय से जालंधर की प्रसिद्ध आर्यनस एकेडमी लगातार स्टूडेंट्स के कनाडा स्टडी वीजा लगवा कर विदेश जाने के सपने को पूरा कर रही है। आर्यनस एकेडमी आये दिन किसी न किसी विद्यार्थी को वीजा दिलाने में सफल हो रही है।
जब PLN न्यूज़ के पत्रकारों ने आर्यनस एकेडमी के दफ्तर में पहुंच कर विद्यार्थियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम अन्य इम्मीगेशन कम्पनियों के चक्कर मे आकर कई बार रिफ्यूजल का डंक झेल चुके थे अब तो ऐसा लगता था कि हमारा विदेश जाना अंसभव है। परेशान उदास निराश होकर हम हिम्मत हार चुके थे लेकिन जब हमें आर्यन एकेडमी के डायरेक्टर श्री अनिल शर्मा जी के अनुभव सूझबूझ के बारे में पता चला तो हम ने सोचा एक बार और कोशिश की जाए।

स्टूडेंट्स ने बताया कि जो काम बड़े बड़े नामी इम्मीग्रेशन कम्पनी नही कर सकी वो काम आर्यन एकेडमी के मालिक श्री अनिल शर्मा ने कर के दिखा दिया।

उन्होंने कहा कि हमारा विदेश जाने का सपना पूरा करने वाली आर्यनस एकेडमी की पूरी टीम का हम धन्यवाद करते है।