मुंबई: आर्यन खान केस में NCB के गवाह प्रभाकर सेल की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से हुई है प्रभाकर सेल की मौत हुई है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था, और एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
कौन हैं प्रभाकर सेल?
स्वतंत्र गवाह, प्रभाकर सेल का दावा था कि वो केपी गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड था, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी वायरल हुई थी। सेल के हलफनामे में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगे थे। सेल ने हलफनामे में दावा किया था कि वानखेड़े मामले के स्वतंत्र गवाह आरोपियों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
Aryan Khan drug case witness Prabhakar Cell death