You are currently viewing नकोदर से विधायक की टिकट की दावेदारी ठोकने वाले अरविंद शर्मा को मिल रहा भरपूर सहयोग, सबका एक ही नारा- “हमारा विधायक कैसा हो अरविंद शर्मा जैसा हो”

नकोदर से विधायक की टिकट की दावेदारी ठोकने वाले अरविंद शर्मा को मिल रहा भरपूर सहयोग, सबका एक ही नारा- “हमारा विधायक कैसा हो अरविंद शर्मा जैसा हो”

नकोदर: नकोदर से अपनी विधायक की टिकट की दावेदारी ठोकने वाले युवाओं के दिलो की धड़कन, बच्चों से प्यार तथा बजुर्गो का सहारा कहे जाने वाले उद्यमी नेता अरविंद शर्मा जो की नकोदर शहर के लोगो का इस तरह दिल जीत चुके है कि लोगो का उनके प्रति एक ही नारा है “हमारा विधायक कैसा हो अरविंद शर्मा जैसा हो”।

उनका कहना है कि अरविंद शर्मा लोगों की नजरों में जालंधर शहर में रहते हैं परंतु किसी का किसी और शहर में रहना कोई मायने नहीं रखता जबकि अरविंद ने हमारे नकोदर में इतनी मेहनत व लगन के साथ दिन रात एक किया है हमारे लिए यही मायने रखता है जिसकी वजह यह है कि आज हम अरविंद शर्मा को अपने विधायक के रूप में देखते हैं। अरविंद शर्मा ने शंकर पिंड में अपने दोस्तो के साथ मिलकर गांव वासियों के साथ आने वाले चुनावों पर चर्चा की। सरकपुर गांव के लोगो का मिल रहा भरपूर सहयोग।

आपको बता दें कि अरविंद शर्मा नकोदर की ही पैदाइश है उनका जमपाल वहीं से है उन्होंने अपनी पढ़ाई भी नकोदर से पूरी की है। लोगों का कहना है कि एक पढ़ा लिखा तथा सुझवान नेता हमारा विधायक बने तथा जिसने हमारे लिए इतनी मेहनत करी हो तो सरकार द्वारा उस को टिकट देना तो बनता है नकोदर वासियों का यह भी कहना है कि हम अरविंद शर्मा को भारी बहुमत के साथ जिता कर अपना विधायक बनाएंगे। अरविंद के साथ इस मौके सरकपुर गांव के निवासी तथा जॉनी तकखर,बब्बू सरकपुर तथा इकबाल पूरेवाल का मीटिंग दौरान विशेष सहयोग रहा।

Arvind Sharma, who has staked claim for MLA ticket from Nakodar, is getting full support.