You are currently viewing जालंधर: अरविंद शर्मा ने निगम कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप, करोड़ों रुपए के घोटाले समेत किए कई बड़े दावे, ED से की जांच की मांग

जालंधर: अरविंद शर्मा ने निगम कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप, करोड़ों रुपए के घोटाले समेत किए कई बड़े दावे, ED से की जांच की मांग

जालंधर: सर्व सुख सेवा मिशन के चेयरमैन अरविंद शर्मा सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा पर पद और सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। अरविंद शर्मा ने कहा कि निगम कमिश्नर ने नियमों को तोड़कर काम किए हैं। इससे नगर निगम, पुडा और स्मार्ट सिटी कंपनी को नुकसान हुआ है। अरविंदर शर्मा ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के फंड का गलत इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट सिटी का कार्यालय किसी सरकारी इमारत में भी हो सकता था लेकिन यह प्राइवेट इमारत में महंगे किराए पर खोला गया है।

अरविंद शर्मा का आरोप है कि विभिन्न स्मार्ट सिटी प्रोजेकटों के मिले करोड़ों रुपए निगम कमिश्नर ने अपनी जेबों में भर लिए जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी उनकी नामी व बेनामी सम्पत्ति की जांच करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि 66 फूटी रोड समेत शहर में जितनी अवैध इमारतें बन रही है सभी में निगमकर्मी सांठ-गांठ का खेल खेलते हैं और उनको संरक्षण निगम कमिश्नर देते हैं, जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। इसके अलावा निगम कमिश्नर पर कई रिटायर्ड कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का भी आरोप है।

पढ़ें पूरा शिकायत पत्र

Jalandhar: Arvind Sharma accuses corporation commissioner of scam of crores of rupees, demands probe from ED