You are currently viewing प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला, सामने आया घटना का VIDEO

प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला, सामने आया घटना का VIDEO

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) चेफ अरविंद केजरीवाल की चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला कर दी गई। AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर हमले का वीडियो साझा करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाए हैं।

AAP ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट की गई वीडियो में लिखा, हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों के जरिए करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला! बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश की, ताकि उनका प्रचार बाधित हो सके। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरे नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।

देखें VIDEO-

AAP की नेता प्रियंका कक्कड़ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, बीजेपी के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया है। आज तक नई दिल्ली विधानसभा में इस तरह की हरकत देखने को नहीं मिली थी।

उन्होंने आगे कहा, जब प्रवेश वर्मा वहाँ प्रचार कर रहे थे, तब उनके गुंडों ने यह देख कर बौखला गए कि कैसे इतना पैसा बांटने और कई काले कामों के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस स्थिति में, बीजेपी और प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों के जरिए अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। बीजेपी किसी भी तरीके से नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहते। चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं और प्रवेश वर्मा जान-बूझकर हिंसा पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आशा करती हूं कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।

दिल्ली में यह घटना चुनावी माहौल में और तेज उलझन पैदा कर गई है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की इस घटना से चुनाव के दौरान हिंसा के आगे बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। संबंधित अधिकारी जांच के लिए मौजूद सबूतों और वीडियो को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जाँच शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।

arvind-kejriwal-attacked-with-stone-during-campaigning-video-of-the-incident-surfaced