You are currently viewing AAP के सपनों पर फिरी झाड़ू, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP को पूर्ण बहुमत

AAP के सपनों पर फिरी झाड़ू, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP को पूर्ण बहुमत

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। वह नई दिल्ली सीट से 3,186 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की। वहीं, जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। बीजेपी ने 36 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए 39 सीटों पर बढ़त बना ली है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों पर जीत दर्ज करनी होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Arvind Kejriwal lost the election from New Delhi