You are currently viewing कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादी तबारक हुसैन ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोला- पाक सेना के कर्नल ने मुझे इंडियन आर्मी पर हमले के लिए दिए थे 30000 रुपए, सेना की पोस्ट पर फिदायीन हमले की थी पूरी तैयारी

कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादी तबारक हुसैन ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोला- पाक सेना के कर्नल ने मुझे इंडियन आर्मी पर हमले के लिए दिए थे 30000 रुपए, सेना की पोस्ट पर फिदायीन हमले की थी पूरी तैयारी


जम्मू:
भारतीय सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी की ओर से रची जा रही बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। सेना ने एक घुसपैठिये को धर दबोचा है जिसने बड़ा खुलासा किया है। 21 अगस्त को हुई एक मुठभेड़ में पकड़े गए आतंकी ने कहा है कि उसे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों पर हमला करने का काम सौंपा था। पाकिस्तानी कर्नल यूनुस चौधरी ने उसे इस मिशन को पूरा करने के लिए 30,000 रुपए दिए थे। उसने बताया कि उसके साथ 6 आतंकी और थे और वे सभी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे। लश्‍कर से जुड़े इस आतंकी ने कहा कि उसने सेना की एक पोस्‍ट पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन उसके साथियों ने ही उसे धोखा दे दिया और वह पकड़ा गया।

Arrested terrorist confesses, Pakistani colonel gave Rs 30,000 for attack on soldiers