धर्मशालाः हिमाचल के डमटाल में रांची मोड़ पर सेना के वाहन और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान गांव मलोट, भोजपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के अंकित शर्मा (30 वर्ष) और विनय शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अंकित की मई महीने में शादी थी। आर्मी वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
देर रात दोनों युवक कार में सवार होकर पठानकोट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान डमटाल रांची मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करते समय कार सेना की गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएच नूरपुर भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।