नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा को पूरे 30 साल हो चुके हैं। 19 जनवरी 1989 में अपने घरों से बेघर हुए कश्मीरी पंडित आज भी अपनी जमीन से दूर हैं। लेकिन अब 30 साल बाद एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है जो कश्मीरी पंडितों पर उस दौरान बीते दुख को जाहिर कर रहा है। अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप सकती है।
इस तकरीबन 7 मिनट के वीडियो में अनुपम खेर ने बताया है कि आखिर आज से 30 साल पहले ऐसे क्या हालात बने कि कश्मीरी पंडितों को अपने पुरखों की जमीन छोड़कर शर्णार्थी शिविरों में पनाह लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। कैसे अचानक अपने घर में उनके लिए हर पल मुश्किल होता गया। देखिए यह वीडियो…