You are currently viewing HMV में एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन

HMV में एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से यूजीसी के निर्देशानुसार प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन के अन्तर्गत एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त गतिविधियों का आयोजन स्टूडेंट वैलफेयर सोसाइटी के डीन श्रीमती बीनू गुप्ता के संरक्षण में सपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग दिवस के उपलक्ष्य में कालेज परिसर में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वक्ता संभाषण एवं स्क्रीनिंग आफ डोक्यूमैंटरीज इत्यादि सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया। स्नातक कॉमर्स छात्रा कीर्ति ने एंटी रैगिंग दिवस पर संभाषण देते हुए कहा कि हमें यह दिवस प्रशस्ति दिवस के रूप में मनाना चाहिए। उसने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक ऐसी संस्था के छात्र हैं जहां सीनियर छात्र जूनियर छात्राओं का सह्रदय भाव से स्वागत करते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि एचएमवी जीरो टॉलरेंस रैगिंग संस्था है। एचएमवी रैगिंग को सहन नहीं करता। मेंटरिंग और बडी ग्रुप, कालेज एवं होस्टल छात्राओं की फ्रेशर पार्टियां कालेज में एक सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में सहायक है।

प्रथम दिवस पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय रैगिंग फ्री कैपस एवं इवैल्स आफ रैगिंग रहा। जजों की भूमिका डॉ. राखी मेहता व डॉ. नीरू भारती शर्मा ने निभाई। कुल 57 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। पोस्टर मेकिंग में रिवा शर्मा ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय एवं स्मृति ने तृतीय, जसनूर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता मे किरणजीत कौर ने प्रथम, गुरलीन ने द्वितीय, हिताशी ने तृतीय तथा समृद्धि ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर अपनी विलक्षण प्रतिभा दिखाई। विजित छात्राओं को प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा एवं स्टूडेंट वैलफेयर डीन श्रीमती बीनू गुप्ता द्वारा प्रोत्साहित किया गया। द्वितीय दिवस में स्नातकोत्तर मास कयूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग के सहयोग से एंटी रैगिंग डाक्यूमेंट्री फिल्म का आयोजन किया गया।

कीर्ति द्वारा दो डोक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें रैगिंग जैसी बुराई पर विचार पेश किए गए। तृतीय दिवस निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय रैगिंग एक सामाजिक अभिशाप रहा। जजों की भूमिका श्रीमती रितु बजाज व डॉ. ज्योति गोगिया ने निभाई। इसमें कीर्ति ने प्रथम स्थान, चारू ने दूसरा स्थान, यशिका ने तीसरा एवं कृष्णा रानी व मुस्कान ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। डॉ. काजल पुरी व श्रीमती सविता महेंद्रू के संरक्षण में निर्मित नुक्कड़ नाटक रैगिंग एक अभिशाप सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों से छात्राओं को शिक्षित कर रैंगिंग मुक्त संस्था का संदेश दिया गया। इस मौके पर समस्त टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Anti Ragging Week successfully organized in HMV