You are currently viewing मोहाली में लिखे देश विरोधी नारे, मोदी-शाह को बताया ‘हिंदू आतंकवादी’; पन्नू वीडियो जारी कर बोला- कल बंद रहेगा अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट

मोहाली में लिखे देश विरोधी नारे, मोदी-शाह को बताया ‘हिंदू आतंकवादी’; पन्नू वीडियो जारी कर बोला- कल बंद रहेगा अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट

मोहाली: खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। मोहाली के एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर पन्नू के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं, जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को “हिंदू आतंकवादी” कहा गया है।

पन्नू ने खुद एक वीडियो जारी कर 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। इस वीडियो में उसने हाल ही में प्रवासियों द्वारा किए गए एक युवक की हत्या का जिक्र करते हुए लोगों को भड़काने की कोशिश की है। पन्नू ने कहा, इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेगी।

पन्नू के इन बयानों और गतिविधियों से पंजाब में तनाव बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पन्नू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Anti-national slogans written in Mohali, Modi-Shah called ‘Hindu terrorists’