अमृतसर: पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) बॉर्डर रेंज अमृतसर ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 18 किलो से ज़्यादा हेरोइन ज़ब्त की है। एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत, ANTF टीम ने अमृतसर के गांव खैरा (थाना घरिंडा) के रहने वाले हीरा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्ज़े से कुल 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा (निवासी गांव दौके, थाना घरिंडा) सीधे तौर पर पाकिस्तान में बैठे ड्रग तस्कर ‘बिल्ला’ के संपर्क में थे। ये दोनों सीमा पार से भेजी जाने वाली हेरोइन की खेप हासिल करते थे। जांच के अनुसार, हेरोइन की डिलीवरी ड्रोन के ज़रिए या फिर सीमाई इलाकों में पहले से तय की गई जगहों पर गिराकर की जाती थी। हीरा सिंह और किंदा, ‘बिल्ला’ के निर्देशों पर इन खेपों को उठाकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे।
जहां हीरा सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, वहीं उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इस कार्रवाई को राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की रणनीतिक कार्यवाही का अहम हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हीरा सिंह ने यह हेरोइन कहां-कहां सप्लाई करनी थी या पहले किन लोगों को सप्लाई कर चुका है, ताकि पूरी सप्लाई चेन को ध्वस्त किया जा सके।
View this post on Instagram
antfs-big-action-in-punjab-smuggler-hira-singh-arrested-with-heroin