नवांशहर: कनाडा की धरती से एक दुखद खबर सामने आई है। कैलगरी में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पुनीत शर्मा के रूप में हुई है। पुनीत शर्मा नवांशहर के मुकंदपुर के रहने वाले थे। वह एक साल पहले ही अपने भाई के पास विदेश गया था और अब यह घटना घटी।
जानकारी के मुताबिक, पुनीत शर्मा का भाई साहिल शर्मा कहीं बाहर काम करने गया था। पुनीत शर्मा घर में अकेले थे और जब साहिल घर वापस आया तो पुनीत शर्मा गेट नहीं खोल रहा था इसलिए उसने किसी तरह कुंडी खोली।
साहिल अंदर गया तो बाथरूम में पुनीत का शव पड़ा था। 13 तारीख को पुनीत का जन्मदिन था लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
Another Punjabi youth dies in Canada, had gone abroad just a year ago; family in shock