बटाला: बटाला के बौली इंद्रजीत निवासी प्रभजीत सिंह की कनाडा में काम करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रभजीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता ने कर्ज लेकर दो साल पहले प्रभजीत की पत्नी को कनाडा भेजा था और डेढ़ साल पहले प्रभजीत को भी कनाडा भेजा था।
प्रभजीत के परिवार ने बताया कि दो महीने पहले कनाडा में उनके बेटे का जन्म हुआ था। हाल ही में, काम के दौरान प्रभजीत सिंह को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। अब उसका परिवार कनाडा की सरकार से उसके शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है। परिवार के सदस्य इस कठिन समय में सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।
Another Punjabi youth dies in Canada