फिलाडेल्फिया: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर हवाई हादसा हुआ है। शुक्रवार शाम को रूसवेल्ट मॉल के पास 6 लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान क्रैश हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान एक लियरजेट 55 था जो स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था।
फ्लाइट डेटा के मुताबिक, विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरी थी और वह उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद रडार से गायब हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद मलबा गिरने से आसपास के कई घर और कारें आग की चपेट में आ गए।
देखें Video-
This is insane, my heart breaks for all these plane crash victims.
Another plane crash in Philadelphia Pennsylvania
— Frank from Florida (@RealFrankFromFL) February 1, 2025
पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य के सभी संसाधनों को इस आपदा से निपटने के लिए लगा देंगे। अग्निशमन दल ने कॉटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड इलाके में कई घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए।
परिवहन मंत्री शॉन डफी ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे।
View this post on Instagram
another-plane-crash-in-america-debris-of-the-plane-fell-on-houses