You are currently viewing अमेरिका में फिर विमान दुर्घटना, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका- देखें Video

अमेरिका में फिर विमान दुर्घटना, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका- देखें Video

फिलाडेल्फिया: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर हवाई हादसा हुआ है। शुक्रवार शाम को रूसवेल्ट मॉल के पास 6 लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान क्रैश हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान एक लियरजेट 55 था जो स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था।

फ्लाइट डेटा के मुताबिक, विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरी थी और वह उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद रडार से गायब हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद मलबा गिरने से आसपास के कई घर और कारें आग की चपेट में आ गए।

देखें Video-

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य के सभी संसाधनों को इस आपदा से निपटने के लिए लगा देंगे। अग्निशमन दल ने कॉटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड इलाके में कई घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए।

परिवहन मंत्री शॉन डफी ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे।

another-plane-crash-in-america-debris-of-the-plane-fell-on-houses