You are currently viewing PMG अस्पताल ने श्वास रोग से पीड़ित नवजात शिशु को दिया नया जीवन, माता-पिता ने जताया डॉ. सुरजीत कौर मदान व डॉ. हरबीर सिंह का आभार

PMG अस्पताल ने श्वास रोग से पीड़ित नवजात शिशु को दिया नया जीवन, माता-पिता ने जताया डॉ. सुरजीत कौर मदान व डॉ. हरबीर सिंह का आभार

जालंधर: कपूरथला चौंक स्थित PMG अस्पातल ने एक बार फिर श्वास रोग व कम वजन से जूझ रहे एक नवजात शिशु को जीवन देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PMG अस्पताल की नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरजीत कौर मदान व उनके अस्पताल के सहायक कर्मियों द्वारा अपने अनुभव एवं अथक प्रयासों द्वारा मात्र 640 ग्राम वजनी जन्मे शिशु को पूर्ण रुप में स्वस्थ कर मात्र 12 दिनों में 1680 ग्राम वजन के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी।

इस बच्चे को 6 जून को मात्र 640 ग्राम वजन के साथ अस्पताल में श्वास रोग से पीड़ित होने के कारण उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था। काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद धीरे-धीरे बच्चा रोग मुक्त हो गया तथा उसका वजन भी बढ़ना शुरू हो गया। ना उम्मीद हो चुके बच्चे के माता-पिता का डॉक्टर सुरजीत कौर मदान पर तथा ईश्वर पर विश्वास रंग लाया व शिशु पूर्ण रुप में शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो गया।