चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बुधवार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन राज्य भर के सरकारी कार्यालयों, सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश रहेगा।
बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व इस बार 26 फरवरी को देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और पूरे दिन उपवास भी रखते हैं। इस दिन मंदिरों और अन्य स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस बीच पंजाब में रहने वाले हिंदू लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार, 26 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में पंजाब के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
View this post on Instagram
Another holiday announced in Punjab