You are currently viewing खालिस्तानियों को बड़ा झटका, कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का था राइट हैंड

खालिस्तानियों को बड़ा झटका, कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का था राइट हैंड

Punjab Live News (PLN) कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या हो गई है. पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था. सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था.

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने कनाडा भागने के लिए 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जबकि उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस वालों से मिलीभगत करके उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था. डुनेके के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. पंजाब पुलिस के 2 कर्मियों पर उसकी मदद करने का आरोप लगा था,  बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

 

 

 

 

Another gangster sukhwinder singh sukha absconding from India shot dead in Canada, Khalistani terrorist Arshdeep Singh was his right hand