वॉशिंगटन: अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के चिनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर, जो इस क्षेत्र के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है, को अपवित्र किया गया है। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है जिसने हिंदू समुदाय को चिंतित कर दिया है।
BAPS स्वामीनारायण मंदिर प्रबंधन ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत का एक और प्रदर्शन है। मंदिर को चिनो हिल्स, कैलिफ़ोर्निया में निशाना बनाया गया। BAPS ने दृढ़ता से कहा कि समुदाय नफरत को कभी भी जड़ नहीं जमाने देगा।
BAPS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “इस बार चिनो हिल्स, कैलिफ़ोर्निया में, एक और मंदिर के अपवित्रीकरण के सामने हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में समुदाय के साथ हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।” संगठन ने आगे कहा कि “हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और सद्भाव कायम रहे।”मंदिर पर हुए इस हमले पर चिनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) नामक एक हिंदू संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। CoHNA ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इस बार चिनो हिल्स, कैलिफ़ोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। यह दुनिया में एक और दिन है, जहां मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदू विरोधी कोई नफरत नहीं है और हिंदूफोबिया सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।”
CoHNA ने इस हमले को खालिस्तानी तत्वों से जोड़ते हुए कहा, “यह आश्चर्य की बात नहीं कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह का दिन करीब आ रहा है।” संगठन का मानना है कि इस घटना का संबंध लॉस एंजिलिस में होने वाले खालिस्तान समर्थक कार्यक्रम से हो सकता है।
अमेरिका में हाल के महीनों में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। बीते वर्ष 25 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर को भी इसी प्रकार निशाना बनाया गया था। इससे कुछ समय पहले न्यूयॉर्क के बीएपीएस मंदिर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इन घटनाओं ने अमेरिका में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
View this post on Instagram
Another attack on a Hindu temple in America, anti-India slogans written on it