You are currently viewing छतबीड़ चिड़ियाघर खोलने का ऐलान, इस दिन से सैलानी कर सकेंगे प्रवेश

छतबीड़ चिड़ियाघर खोलने का ऐलान, इस दिन से सैलानी कर सकेंगे प्रवेश

चंडीगढ़: छतबीड़ चिड़ियाघर के नाम से मशहूर चौधरी जुलोजीकल पार्क को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करते हुए 20 जुलाई से दोबारा लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पंजाब के जंगलात औऱ जंगली जीव संभाल विभाग ने कहा कि चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर की दूरी पर छतबीड़ चिड़ियाघर के अलावा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लुधियाना, बठिंडा, पटियाला और नीलौन में स्थित बंद चार छोटे चिड़ियाघर, निर्देशों के बाद मंगलवार से दोबारा खोले जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि सैलानियों के लिए प्रवेश सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक की बजाए सुबह साढ़ें 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक की अनुमति दी जाएगी।

Announcing the opening of Chhatbir Zoo, tourists will be able to enter from this day