You are currently viewing JEE एडवांस परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 75 फीसदी अंको की अनिवार्यता भी खत्म

JEE एडवांस परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 75 फीसदी अंको की अनिवार्यता भी खत्म

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। इस साल यह परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित कराएगा। पिछले साल इसका आईआईटी दिल्ली ने कराया था। केंद्रीय मंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में बैचलर डिग्री में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है।

इससे पहले रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर बताया था कि वे जेईई एडवांस की परीक्षा की तारीख और आईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड के बारे में बताएंगे। छात्रों को लंबे समय से इसका इंतजार था। केंद्रीय मंत्री जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।

पिछले साल इस परीक्ष को करीब 2.45 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था। कोरोना की वजह से इस बार परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आमतौर पर जेईई एडवांस्ड की परीक्षा जेईई मेन के रिजल्ट के कुछ सप्ताह बाद आयोजित की जाती थी।