You are currently viewing ARYANS ACADEMY के मालिक अनिल कुमार शर्मा IQA अवार्ड से सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

ARYANS ACADEMY के मालिक अनिल कुमार शर्मा IQA अवार्ड से सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

जालंधर: इमिग्रेशन और ओवरसीज इंडस्ट्री के प्रमुख संस्थान ARYANS ACADEMY के मालिक अनिल कुमार शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए IQA अवार्ड से नवाजा गया है। इस सम्मान के साथ पूरी इम्मीग्रेशन और ओवरसीज इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है और अनिल कुमार शर्मा को बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि ARYANS ACADEMY लंबे समय से बच्चों को विदेशों में पढ़ाई करने के लिए वीजा दिलवाने की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक निभा रहा है। उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। शर्मा ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी ARYANS ACADEMY इसी तरह बच्चों को सही मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाएं जारी रखेगा।

Anil Kumar Sharma, owner of Aryans Academy, honoured with IQA Award, people started pouring in to congratulate him