लुधियाना: लुधियाना के सिविल अस्पताल में आज सुबह भारी हंगामा देखने को मिला। यहां शव बदलने का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़ कर वहां कई शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। जानकारी के अनुसार, सराभा नगर इलाके में रहने वाले आयुष नाम के युवक की नेचुरल डेथ हुई थी। परिवार के कुछ सदस्य विदेश में थे। उन्होंने वहां से आना था इसलिए परिवार वालों ने शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। लेकिन सुबह जब परिवारिक सदस्य शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधकों ने शव किसी और को उठवा दिया है, जिसके बाद परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की घटना हुई।
सूचना पाकर एडीसीपी वन रुपिंदर, एसीपी सेंट्रल रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मुलाजिमों ने किसी तरह से परिवार वालों को शांत किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।
Angry relatives created ruckus in Ludhiana’s civil hospital, ransacked fiercely; allegation of dead body