लुधियाना: लुधियाना में बुधवार सुबह सिविल अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। हैरानी की बात यह है कि शव के पास से कई लोग गुजरे, लेकिन किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। मृतक के चेहरे की हालत काफी खराब है और आशंका जताई जा रही है कि शव लगभग दो दिनों से वहीं पड़ा था, जिसके कारण वह फूल गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का चेहरा बुरी तरह बिगड़ चुका है। उसके सिर पर पट्टी बंधी हुई है और उसने हरे रंग की पेंट पहनी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह अस्पताल का ही कोई मरीज हो सकता है। मृतक की बाजू पर रगड़ के निशान भी पाए गए हैं। अस्पताल के एक कर्मचारी ने मीडिया को शव पड़े होने की जानकारी दी, जिसके बाद एक पत्रकार ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 2 के एसएचओ गुरजीत सिंह को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी ताकि मृतक की मौत के असली कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
View this post on Instagram
An unknown body was found outside the Civil Hospital in suspicious circumstances