बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का करीबी अकालीदल नेता ईसाई अनवर मसीह की कोठी से पकड़ी गई 1000 करोड़ की हेरोइन, बादल ने बनाया था पंजाब सर्विस सेलेक्शन (एसएसएस बोर्ड) का मेम्बर. STF ने पकड़े 6 लोग
अमृतसर( अमन बग्गा) ड्रग तस्करी कर पंजाब के युवाओं को नशेड़ी बनाने के आरोपों को झेल रहे पूर्व केबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के करीबी पिछली अकाली-भाजपा सरकार में पंजाब सर्विस सेलेक्शन (एसएसएस बोर्ड) का मेम्बर रह चुके अनवर मसीह की कोठी से हज़ारो नही लाखों नही STF ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम न अमृतसर के सुल्तानविंड एरिया स्थित अकाली नेता अनवर मसीह के घर में ये हेरोइन तैयार की जाती थी।
टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर यहां छापेमारी की और इस खेप को पकड़ा। टीम ने 195 किलोग्राम हेरोईन बरामद करते हुए इस सिलसिले में एक होटल मालिक और एक महिला समेत करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है। बरामद हेरोईन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानिक कीमत 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा बताई जाती है। सूत्राें के अनुसार एसटीएफ टीम ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार-शुक्रवार की रात की। बताया जाता है कि यह कोठी काफी समय से बाहर से बंद थी लेकिन इसके अंदर नशा तैयार करने का धंधा चल रहा था। अकाली नेता अनवर मसीह के अनुसार उसने कोठी किराये पर दी हुई थी
अनवर मसीह पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 195 किलो के करीब हेरोइन केमिकल सहित बरामदी जिस कोठी से हुई है वह घर कथित तौर पर अनवर मसीह से सम्बन्धित है जो पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा अधीन सेवाएं चयन बोर्ड (एसएसएस बोर्ड) का मेंबर नियुक्त किया गया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि मसीह की सम्मिलन बारे जांच प्रगति अधीन है जो यह दावा कर रहा है कि उसने यह घर उस व्यक्ति को किराये पर दिया था । उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मसीह अपने दावे को पुख्ता करने के लिए कोई भी किराये के सबूत का दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका और न ही उस इलाके के लोगों को इस बात का इल्म है कि कोई किरयेदार यहां रहता था। प्राथमिक जांच के दौरान पुष्टि हुई है कि मुलजिम पिछले एक महीने से इस घर को इस्तेमाल कर रहा था।