अमृतसर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को अमृतसर में एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से वार कर खंडित करने का प्रयास किया। हेरिटेज स्ट्रीट पर हुई इस घटना में, आरोपी युवक प्रतिमा पर माला पहनाने के लिए लगाई गई सीढ़ी पर चढ़ा और 24 सेकंड में 8 बार हथौड़े से प्रतिमा पर वार किए, जिससे प्रतिमा को नुकसान पहुंचा। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अमृतसर के धर्मकोट निवासी प्रकाश के रूप में हुई है, और वह भी दलित समुदाय से ही है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कृत्य के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी और प्रशासन को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना के विरोध में श्री राम स्थित महा स्नान प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पवन द्रविड़ ने अमृतसर बंद का आह्वान किया है, हालांकि, खबर लिखे जाने तक स्कूल और दुकानें खुली हुई हैं।
View this post on Instagram
Amritsar closed today over breaking of Baba Sahib’s statue