You are currently viewing अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त में, NSA हटने के बाद डिब्रूगढ़ जेल से अमृतसर लाया गया, कल अजनाला कोर्ट में होगी पेशी

अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त में, NSA हटने के बाद डिब्रूगढ़ जेल से अमृतसर लाया गया, कल अजनाला कोर्ट में होगी पेशी

अमृतसर: असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को शुक्रवार को पंजाब पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतसर ले आई। पपलप्रीत पर से एनएसए की अवधि समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस की एक टीम पपलप्रीत सिंह को लेकर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमृतसर पहुंची। एयरपोर्ट पर पहले से ही सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। पुलिस पपलप्रीत को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाकर एयरपोर्ट से सीधे अजनाला थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर देहात पुलिस की अजनाला टीम पपलप्रीत को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई हुई थी। वहां कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद उसे विमान द्वारा अमृतसर लाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पपलप्रीत सिंह को अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार किया गया है और इसी संबंध में उससे पूछताछ की जानी है। उसे शनिवार को अजनाला की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि पपलप्रीत सिंह को अमृतपाल सिंह का मुख्य रणनीतिकार और साथी माना जाता है। पिछले साल जब पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही थी, तो गिरफ्तारी से पहले तक पपलप्रीत लगातार उसके साथ ही था। दोनों के साथ में भागने की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थीं। अमृतपाल और पपलप्रीत समेत कई सहयोगियों पर एनएसए लगाकर उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।

Amritpal Singh’s close aide Pappalpreet Singh in Punjab Police custody