You are currently viewing Good News: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार ने एक और वैक्सीन के इस्तेमाल को दी मंजूरी

Good News: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार ने एक और वैक्सीन के इस्तेमाल को दी मंजूरी

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार की एक विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सोमवार को रूस की काेविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी। देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन के बाद स्पूतनिक वी कोरोना वायरस का तीसरा टीका है जिसके इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।

रूस के अनुसार स्पूतनिक वी दुनिया की पहली पंजीकृत कोविड वैक्सीन है। इसे 55 से अधिक देशों में पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने के साथ ही देश में स्पूतनिक वी वैक्सीन के निर्माता डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज के शेयर में सात प्रतिशत अधिक का उछाल देखा गया।

Amid the growing crisis of corona, the central government approved the emergency use of this vaccine